Premchand Guddu Resignation : पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दिया इस्तीफा, आलोट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

रतलाम। पूर्व सांसद व आलोट से पूर्व विधायक रह चुके प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रेमचंद गुड्डू ने आलोट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। 2 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख थी मध्य प्रदेश कांग्रेस व हाई कमान के मानने के बाद भी गुड्डू नहीं माने और चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अब उन्हें चुनाव चिन्ह में आवंटित हो गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा इस्तीफा
प्रेमचंद गुड्डू ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट वितरण में बहुत ज्यादा अनियमितता हुई है। चुनाव से पहले तक दावा किया जा रहा था कि जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जाएंगे। जिससे मध्य प्रदेश कांग्रेस के पक्ष में वातावरण भी बना हुआ था। इस वातावरण का लाभ उठाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आपस में टिकट का बंटवारा कर लिया गया, दोनों ने अपने समर्थक के बीच टिकट बांट दिए, जीतने वाले उम्मीदवारों को नजर अंदाज कर दिया,मेरे द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट विधानसभा सीट से टिकट मांगा गया था, मैं इस विधानसभा से पूर्व में विधायक व उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रहा हूं। कांग्रेस द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट भी मेरे प्रति अनुकूल थी। कांग्रेस के पट्टा वाद के कारण मुझे टिकट नहीं दिया गया। जिससे आहत होकर मेरे द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। अतः मैं कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।प्रेमचंद गुड्डू पूर्व सांसद।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS