NSUI नेता को शराब तस्करी मामले में जेल, भाई और दोस्तों पर भी कार्रवाई

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में अवैध शराब तस्करी मामले में फरार एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर यादव उर्फ जानू को बीना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल पिछले दिनों एक तवेरा गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई थी, जिसके बाद से सुधीर यादव उर्फ जानू फरार चल रहा था। पुलिस के काम में अड़चन डालने और आरोपी को बचाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीना पुलिस को सूचना मिली थी कि आबकारी एक्ट का फरार आरोपी वह ढाबे पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि नरयावली निवासी आरोपी सुधीर यादव उर्फ जानू बीना में मिलन बीयर बार का संचालक भी है, तथा सागर बीना रोड पर ढाबा संचालित करता है।
बीना थाने से सब इंस्पेक्टर लखन डाबर, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमरे और आरक्षक सतीश शर्मा ने उसके ढाबे पर दविश दी लेकिन मौके पर पुलिस को देख आरोपी जानू यादव ने भागने का प्रयास किया और ढाबे पर मौजूद जानू यादव का भाई एवं उसके दोस्त पुलिस से उलझ गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
वहीं पुलिस से झूमा झटकी करना जानू यादव के दोस्तों और भाई को भारी पड़ गया और पुलिस की शिकायत पर नरयावली थाने में जानू यादव एवं उसके भाई सहित करीब 8 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं आरोपी जानू यादव को बीना थाने लाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS