पूर्व सरपंच ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पूर्व सरपंच ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
गोली की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पूर्व सरपंच को मृत पाया और पास ही उनकी लाइसेंसी बंदूक और सुसाइड नोट मिला। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक गांव में पूर्व सरपंच के घर के पास गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। गोली की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पूर्व सरपंच को मृत पाया और पास ही उनकी लाइसेंसी बंदूक और सुसाइड नोट मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मामला सतना के बिहटा गांव का है, जहां पूर्व सरपंच दामोदर सिंह की लाश उनके घर के पास खेत में मिली है। जानकारी के मुताबिक दामोदर सिंह कई माह से बीमार थे। उन्हें कैंसर की शिकायत थी और वे मानसिक तनाव में थे। आज सुबह करीब दस बजे घर के पास स्थित खेत में जाकर खुदको गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की माने तो मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने बंदूक जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Tags

Next Story