पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, जेसीबी-ट्रैक्टर से बोलेरो पलटा कर हत्याकांड को दिया अंजाम

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, जेसीबी-ट्रैक्टर से बोलेरो पलटा कर हत्याकांड को दिया अंजाम
X
हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर-

हटा। मध्यप्रदेश के दमोह में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला हटा थाना क्षेत्र के पटना कुमी गांव का है, जहां पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुट्टी शर्मा की आज सुबह गोलीमार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा की मृतक मुरारीलाल शर्मा आज सुबह अपनी बोलेरो गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, तभी जमुनिया गांव के पास हमलवारों ने जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से इनकी बोलेरो को खेत में पलटा दिया और तोड़फोड़ के बाद इनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के साथ बोलेरो में बैठे कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

घटना के पटना जमुनिया क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह सहित, हटा, गैसाबाद, मगरोंन, मड़ियादो आदि थानों की पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार भी हटा पहुंचे और जायजा लिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुराने विवाद पर आरोपित मधु शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। मामले में जांच जारी है। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

Tags

Next Story