पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया केंद्रीय मंत्री के पत्र को शेयर ,बताया सीएम शिवराज को प्राचीनघोषणा वीर

मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है ।जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है। जहां पर कांग्रेस लगातार प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा करवा रही है ।दूसरी और भाजपा भी जनता को लुभाने की हर एक मुमकिन प्रयास कर रही है ।इसी कड़ी में शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था। जिसके तहत शिवराज सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त के बीच विकास पर्व का आयोजन करने जा रही है। सरकार का कहना है कि इस विकास पर्व में जनता को ढेर सारे गुहारों की सौगात दी जाएगी।
शिवराज सरकार का आज से ही विकास पर्व शुरू हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विकास पर्व की शुरुआत बड़वानी और धार जिले से करने वाले हैं । लेकिन उससे पहले ही मध्य प्रदेश सरकार के बड़े आयोजन विकास पर्व पर पूर्व मंत्री और झांसी के पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
हुआ यह है कि प्रदीप जैन आदित्य ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार का लेटर और साथ में ही टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ मंडल के कोषाध्यक्ष रविंद्र जैन का लेटर भी सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से शेयर किया है।
लेटर में क्या है
इस लेटर में देखा जा सकता है कि बल्देवगढ़ मंडल के भाजपा कोषाध्यक्ष रविंद्र जैन ने मुख्यमंत्री की 10 साल पहले की गई घोषणाओं के पूर्ण न होने पर इस को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर देवेंद्र कुमार को एक पत्र लिखा है । इस पत्र में लिखा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के समय समग्र ग्राम भेलसी में की पहली बार साल 2013 और दूसरी बार साल 2018 में कुछ मांगों को माना गया था। जो हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने ,गोदाम खुलवाने अस्पताल खुलवाने आदि से संबंधित थी । जिसकी घोषणाएं भी हो गई थी। साथ ही भाजपा कोषाध्यक्ष ने इस पत्र में यह भी लिखा है कि माननीय केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए चार बार पत्र भी लिखे हैं। लेकिन तब भी यह घोषणा पूरी नहीं हो पाई है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने क्या कहा
इस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने फेसबुक में इन दोनो पत्रों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि “थोथा चना - बाजे घना” मोदी सरकार के मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक जी के पत्र ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को सिद्ध कर दिया है प्राचीनघोषणा वीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS