4 जून तक भरे जाएंगे “रुक जाना नहीं” योजना के फॉर्म, फेल विधार्थियों को एक और मौका, इस दिन पूरक परीक्षाएं

4 जून तक भरे जाएंगे  “रुक जाना नहीं” योजना के फॉर्म, फेल विधार्थियों को एक और मौका, इस दिन पूरक परीक्षाएं
X
बता दें कि सीएम शिवराज द्वारा साल 2016 में “रुक जाना नहीं” योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत छात्र दोबारा परीक्षा दे सकते है। जिसके लिए 4 जून तक भरे फॉर्म भरे जाएगा।

भोपाल ; मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश में बीते दिनों MP बोर्ड द्वारा 10वी 12वी के नतीजे जारी किये गए थे। जिसमे कुछ विद्यार्थी पास हुए यानि सफल रहे तो वही कुछ फेल हो गए, जो की असफल रहे। जिसके चलते काफी बच्चे निराश हो गए। उन्हें लगता है कि उनके फेल होने की वजह से उनका साल बरदाद हो गया। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है जो बच्चे फेल हुए है वो दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते है। जिससे उनका साल भी बर्बाद नहीं होगा और वह अगली कक्षा में भी जा सकेगे.

26 मई से शुरू हुई फॉर्म भरने की प्रक्रिया

बता दें कि सीएम शिवराज द्वारा साल 2016 में “रुक जाना नहीं” योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत छात्र दोबारा परीक्षा दे सकते है। जिसके लिए 4 जून तक भरे फॉर्म भरे जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जो बच्चे 10वी 12वी कक्षा में फेल हुए है। वो दोबारा जिन विषयों के लिए फॉर्म भर दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया कल शुक्रवार 26 मई से शुरू हो गई है जो 4 जून तक चलेगी। इस अवधि में विद्यार्थी आवश्यक रूप से अपना फॉर्म भरकर भेज दें।

इस साल इतने विद्यार्थी हुए फेल

परीक्षा अगले महीने जून में होगी। या फिर इसके अंतिम सप्ताह में होने की सम्भावना हैं। आपको बता दें कि इस साल दोनों परीक्षाओं में करीब साढ़े चार लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसमें 10वी की परीक्षा में 2,16,912 विद्यार्थी फेल हुए हैं वहीं 12वी की परीक्षा में 2,11,798 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

10वी और 12वी की पूरक परीक्षा इस दिन से होंगी शुरू

मध्य प्रदेश में इस बार एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 82,335 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री मिली है। दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा में 1 लाख 28 हजार 439 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है। बारहवीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Tags

Next Story