Mandla accident : ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत, दो गंभीर

मंडला। सड़क हादसों में लगातार बढ़त के बाद भी स्थिति जस की तस ही है। आज फिर जिले में भीषण हादसा हुआ है, जिसमें चार लगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। बताया गया है कि यह भीषण टक्कर ट्रक और बोलेरो के बीच हुई है। जिसमें बोलोरो चकनाचूर हो गई है।
जानकारी के अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में बरखेड़ा के पास यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि एक ट्रक ने बोलेरो को बगल से टक्कर मारी है, जिससे बोलेरो चकनाचूर हो चुकी है। साथ ही ट्रक भी रोड से उतरकर पलट चुका है। घटना के समय बोलेरो में कुल छः लोग सवार थे, जिनमें तीन महिला और तीन पुरुष थे। टक्कर होते ही मौके पर ड्राइवर के साथ तीन लोगों की मौत हो गई। बाकी दो जिनमें एक पुरुष और एक महिला है वे गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में जारी है। जामकारी मिली है कि टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर मौके से तुरंत फरार हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS