VIDISHA; MP में दबंगों के हौसले बुलंद ! दिनदहाड़े युवक की 4 लोगों ने बेरहमी से की हत्या, दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

VIDISHA; MP में दबंगों के हौसले बुलंद ! दिनदहाड़े युवक की 4 लोगों ने बेरहमी से की हत्या, दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
X
मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों ने युवक को आपसी रंजिश के चलते पीटा था। जिसके चलते युवक शरीर के साथ सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 21 वर्षीय दीपक रैकवार की मौत के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया और दो की तलाश अब भी जारी है।

विदिशा ; मध्यप्रदेश में इन दिनों जुर्म चरम पर है। आए दिन प्रदेश में बदमाश लूट चोरी और हत्या की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना अंतर्गत कृपाराम वाली गली से सामने आई है। जहां चार लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उत्तार दिया। इस वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

इलाज के दौरान युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों ने युवक को आपसी रंजिश के चलते पीटा था। जिसके चलते युवक शरीर के साथ सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 21 वर्षीय दीपक रैकवार की मौत के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया और दो की तलाश अब भी जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। तो वही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story