पुलिस आरक्षक बनकर की ठगी, OLX में फोटो दिखाकर वसूले 20 हजार

अनूपपुर। देश भर से लगातार वेबसाइट्स के माध्यम ऑनलाइन ठगी की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पुलिस आरक्षक बनकर OLX वेबसाइट के माध्यम से मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगे जाने का अहसास होने पर फरियादी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के पाटन निवासी सुमित कुमार महरा ने OLX वेबसाइट में अपलोड हीरो HF डीलक्स को खरीदने के लिए दिए गए मोबाइल नम्बर में सम्पर्क किया तो धोखाधड़ी करने वाले युवक ने आपने आपको पुलिस आरक्षक बताते हुए अपना नाम अरुण प्रताप सिंह बताया। इसके साथ ही अपना पुलिस आईडी कार्ड और बिल्टी की फोटो प्रति सहित अकाउंट नम्बर सुमीत कुमार के व्हाट्सएप में भेजा और कहा कि इंडियन आर्मी के नाम मेरा ट्रांसपोर्ट भी चलता है, तुम पैसा 20 हजार डाल दो मैं गाड़ी भेज देता हूँ।
इस पर सुमित कुमार महरा ने फोन पे के माध्यम से दिए गए फोन नम्बर और अकाउंट नम्बर पर चार किश्तो में 20 हजार रुपए जमा कर दिया। इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले युवक ने पांच हजार दो सौ रुपए की फिर से मांग की और कहा कि पांच हजार दो सौ रुपए नहीं दोगे तो गाड़ी नहीं मिलेगी, अब सुमित कुमार महरा ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करने की बात की। साथ ही जिले के समस्त जनता से अपील की है कि इस प्रकार झांसे में न आए और अपने बैंक की जानकारी किसी अन्यत्र व्यक्ति को ना दें साथ ही मोबाइल में आने वाले ओटीपी किसी से साझा ना करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS