ATM कार्ड और KYC के नाम पर करोड़ों की ठगी, 5 गिरफ्तार

ATM कार्ड और KYC के नाम पर करोड़ों की ठगी, 5 गिरफ्तार
X
गिरोह के लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से लोगों को ठगने के लिए चिन्हित करते थे, झारखंड और पश्चिम बंगाल से गिरोह के 5 सदस्य पकड़े गये। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एटीएम कार्ड बन्द होने और केवायसी अपडेट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने देश भर के कई राज्यों में पिछले 4 सालों में करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इस गिरोह के सदस्यों को झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरोह के सदस्यों ने भोपाल में एक व्यक्ति से 10 लाख की ठगी की थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि जामताड़ा के एक गांव से गिरोह वारदात को अंजाम दे रहा था। इसके बाद झारखंड और पश्चिम बंगाल से गिरोह के 5 सदस्य पकड़े गये हैं।

बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से लोगों को ठगने के लिए चिन्हित करते थे। आरोपियों के पास से पासबुक, फर्जी एटीएम कार्ड, सिम कार्ड समेत ठगी में इस्तेमाल होने वाले सामन जब्त किया गया है।

Tags

Next Story