बैंक के बाहर हम्माल को नकली नोट की गड्डी थमाकर बाइस हजार की ठगी

बैंक के बाहर हम्माल को नकली नोट की गड्डी थमाकर बाइस हजार की ठगी
X
हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित बैरसिया रोड कैनरा बैंक शाखा के बाहर दो जालसाजों ने एक हम्माल को बाइस हजार रुपए का चूना लगा दिया। हर-बार की तरह इस बार भी जालसाजों ने रूमाल में बंधे नकले नोट दिखाए। जालसाज ने कहा कि पचास हजार रुपए है उन्हें चिल्हड़ रुपए की आवश्यकता है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाजों की तलाश की जा रही है।

भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित बैरसिया रोड कैनरा बैंक शाखा के बाहर दो जालसाजों ने एक हम्माल को बाइस हजार रुपए का चूना लगा दिया। हर-बार की तरह इस बार भी जालसाजों ने रूमाल में बंधे नकले नोट दिखाए। जालसाज ने कहा कि पचास हजार रुपए है उन्हें चिल्हड़ रुपए की आवश्यकता है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाजों की तलाश की जा रही है।

एसआई अयाज चांदा ने बताया कि इंद्रीज खान पिता स्वर्गीय इशान खान (48) छोला मंदिर इलाके में रहते हैं। वे निशातपुरा स्थित सीमेंट गोदाम में हम्माली करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि हम्माली के रुपए बैंक अकाउंट में आते हैं। उनका अकाउंट बैरसिया रोड स्थित कैनरा बैंक शाखा में है। शुक्रवार सुबह इंद्रीज खान बैंक पहुंचे और बाइस हजार रुपए निकाले। इस बीच उन्हें दो युवक मिले। उन्होंने बातों में उलझाया और कहा कि हम लोग बाहर गांव से आए हैं और हमें बैंक में रुपए जमा करते नहीं आते हैं। इस दौरान उन्होंने रूमाल में लपटी नोट की गड्डी दिखाई और कहा कि यह पूरे पचास हजार रुपए हैं।

बाहर तक किया पीछा

हम्माल इंद्रीज बाहर निकले तो आरोपी उनके पीछे बाहर आ गए। आरोपी कहने लगे कि यह पचास हजार रुपए लेकर हमें बाइस हजार रुपए के नोट दे दो। उन्होंने कहा था कि हमे रुपए की सख्त जरूरत है। हम बाजार से खरीदी कर बाकि की रुपए ले लेंगे। इंद्रीज जालसाजों की बातों में आ गए और उनसे रूमाल में बंधी गड्डी ले ली। बदले में उन्होंने बाइस हजार रुपए उन्हें थमा दिए थे। जालसाजों के जाने के बाद इंद्रीज ने रूमाल खोला तो उसमें केवल पांच सौ रुपए का एक नोट असली था, बकि नीचे कागज के गत्ते लगे हुए थे।


Tags

Next Story