किसानों से धोखा : खेत से ही फ़सल ख़रीदी में फंसे 13 किसान, लाखों का हो गया नुकसान

किसानों से धोखा : खेत से ही फ़सल ख़रीदी में फंसे 13 किसान, लाखों का हो गया नुकसान
X
ठगे गये किसान शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। देश भर में जहां एक तरफ कृषि क़ानून को लेकर बवाल मचा हुआ है और बिल में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की बात हो रही है। वहीं मंडी ख़त्म करके किसानों की फ़सल सीधे खेत से ख़रीदने की व्यवस्था का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। इसी बीच एक व्यापारी ने गुना ज़िले में किसानों को अपने जाल में फंसाकर 20 लाख का चूना लगा दिया।

मामला गुना जिले के मयाना ब्लाक के ग्राम सगोरिया का है, जहां व्यापारी ने गांव जाकर 13 किसानों से धनिया की फ़सल ख़रीद ली और चेक से व्यापारी ने भुगतान कर दिया। जब चेक किसानो ने बैंक में लगाये तो बाउंस हो गये और किसानों को 20 लाख रुपये का नुक़सान हो गया।

ठगे गये किसान शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां कलेक्टर ने भी जांच के आदेश दिये हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Tags

Next Story