INDORE NEWS; पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा free health checkup,150 से ज्यादा डॉक्टर होंगे शिवर में शामिल

INDORE NEWS; पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा free health checkup,150 से ज्यादा डॉक्टर होंगे शिवर में शामिल
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिन पर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रदेश की जनता के लिए फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन होने जा रह है। इस शिवर में देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है।

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिन पर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रदेश की जनता के लिए फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन होने जा रह है। इस शिवर में देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। बता दें कि हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी नेताओं द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिवर के साथ साथ तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता। इसी कड़ी में इंदौर में पहली बार बड़े तादाद में शिवर का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की घोषणा खुद बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की।

जांच के साथ शिवर में होगी निशुल्क सर्जरी

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक बीजेपी के कार्यकर्ता स्वास्थ दूत बनकर घर घर जाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा दो और विधानसभा तीन में हर घर के सदस्य की स्वास्थ्य की कुंडली बनाई जाएगी। बता दें कि इस शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, हड्डी, लीवर, फेफड़े, नेत्र, चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन सहित मेडिकल साइंस, होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और योग के विश्व विख्यात विशेषज्ञ उपचार करेंगे। जिन लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी उनकी निशुल्क सर्जरी भी की जाएगी। जनसहयोग और देश भर के शीर्षस्थ डॉक्टर्स, स्थानीय डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, संस्थाओं आदि के सहयोग से शिविर चलाया जाएगा।

Tags

Next Story