हाई बीट्स म्यूजिक पर सेलिब्रेट हुई फे्रशर्स पार्टी

हाई बीट्स म्यूजिक पर सेलिब्रेट हुई फे्रशर्स पार्टी
X
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

भोपाल। टिप टिप बरसा पानी.., लाल बिंदी..,व्हाई दिस कोलावेरी डी.., सांस में तेरी... जग घूमेया...जैसे गीतों पर विश्वविद्यालय के जूनियर-सीनियर छात्रों ने सोलो और ग्रुप डांस परफार्मेंस दी। लॉ डिपार्टमेंट द्वारा गर्ल चाइल्ड एजुकेशन विषय पर नाटक की प्रस्तुति की गई। मौका था रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फ्रेशर पार्टी हामोर्नी 2021 का।

इंडियन ट्रेडिशनल थीम में रैंप वॉक

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रैम्प वॉक में छात्र-छात्राएं इंडियन ट्रेडिशनल थीम में नजर आर्इं। पहले वर्ष से ही विश्वविद्यालय में धमाकेदार एंट्री के लिए जूनियर्स स्टेज पर उतरे और मिस्टर एण्ड मिस का खिताब पाने के लिए इनके बीच जबरदस्त कॉम्पिटीशन चला। एक तरफ अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से जजेस को इंप्रेस करना था। वहीं, दूसरी ओर जजेस पैनल ने कई सवाल पूछकर आईक्यू लेवल भी परखा।

मिस्टर फ्रेशर चित्रांषु सेन और मिस फ्रेशर सपनादास गुप्ता

अंत में बीबीए डिपार्टमेंट से मिस्टर फ्रेशर चित्रांषु सेन, मिस फ्रेशर सपनादास गुप्ता, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मिस्टर फ्रेशर शिवम सिंह, मिस फ्रेशर पल्लवी कुमारी साहनी बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रम्हप्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आप सभी सद्भाव के साथ रहें और अनुशासन का पालन करें।

Tags

Next Story