Bhopal news; यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अक्टूबर से हमसफर एक्सप्रेस सहित यह ट्रेनें एक एक दिन के अंतराल में चलेगी, देखें डिटेल

भोपाल ;भारतीय रेलवे दौरा 01 अक्टूबर से एक बार फिर हमसफर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा हैं। जिससे यात्राओं को एक बार फिर सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी हमसफर एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर व ट्रेन 22170 संत्रागाछी- रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस को 12 अक्टूबर को निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा ट्रेन 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर को व ट्रेन 22829 भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 व 17 अक्टूबर को शुरूआती स्टेशन से नहीं चलेगी।
यात्रियों के पैसे लौटा रही है रेलवे
बता दें इन ट्रेनों को ट्रैक के रख-रखाव व अन्य कारणों के चलते निरस्त किया जाएगा। साथ ही रेलवे दौरा अब यात्रियों की बुकिंग कैंसिल कर पैसे लौटाएं जा रहे है। रेलवे द्वारा उठाए गए इस फैसले से एक बार फिर लोगों को त्योहार में घर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने झांसी व पुणे के बीच चलेगी विशेष ट्रेन चलने का फैसला लिया है। यह ट्रेन अक्टूबर माह से संचालित होना शुरू हो जाएगा।
यह ट्रेने रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 30 सितंबर, ट्रेन 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेचवैली एक्सप्रेस 30 सितंबर व एक अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को व ट्रेन 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस दो अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू विशेष ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त है।
झांसी व पुणे के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
= वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से पुणे के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो बीना, विदिशा, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
= ट्रेन 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रात 12.50 बजे चलकर शाम 5.30 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
= इसी तरह ट्रेन 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पां अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन तड़के 4.50 बजे भोपाल और सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS