फिर लगी ईंधन के दाम में आग: भोपाल में पेट्रोल 114.19 रुपए, डीजल हुआ 97.44 रुपए लीटर

फिर लगी ईंधन के दाम में आग: भोपाल में पेट्रोल 114.19 रुपए, डीजल हुआ 97.44 रुपए लीटर
X
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज नवमें दिन गुरूवार पेट्रोल मे 87 पैसे और डीजल में 83 पैसे प्रति लीटर की मूल्यवृद्धि की है। इस मूल्यवृद्धि के बाद राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.19 रुपए और डीजल 97.44 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। जबकि एक्ट्रा प्रीमियम (पॉवर वालाद्ध पेट्रोल 118.61 रुपए,डीजल 100.68 रुपए प्रति लीटर रहा।

भोपाल। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज नवमें दिन गुरूवार पेट्रोल मे 87 पैसे और डीजल में 83 पैसे प्रति लीटर की मूल्यवृद्धि की है। इस मूल्यवृद्धि के बाद राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.19 रुपए और डीजल 97.44 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। जबकि एक्ट्रा प्रीमियम (पॉवर वालाद्ध पेट्रोल 118.61 रुपए,डीजल 100.68 रुपए प्रति लीटर रहा।

अभी राहत मिलना मुश्किल

मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार ईंधन के बढ़ते दाम से आम उपभोक्ताओं को अभी राहत मिलना मुश्किल है। पेटोल-डीजल के दाम में अभी 10 रूपए मूल्यवृद्धि संभावित है। सिंह ने बताया कि ईंधन में दाम बढऩे का सिलसिला 22 मार्च से शुरू है। इस दिन से आज नवमें दिन तक पेट्रोल के दाम 7 रुपए और डीजल के दाम में साढ़े 6 रुपए प्रति लीटर से अधिक दाम बढ़े हैं।

Tags

Next Story