पुलिस स्मृति दिवस पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, जानिए क्याें मनाया जाता है यह दिवस

पुलिस स्मृति दिवस पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, जानिए क्याें मनाया जाता है यह दिवस
X
रिहर्सल सोमवार को लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्‍मारक प्रांगण में की गई। हर साल की तरह पुलिस स्‍मृति दिवस 21 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश का मुख्‍य समारोह राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्‍य आतिथ्‍य में प्रात: काल 8 बजे लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्‍मारक प्रांगण में आयोजित होगा।

भोपाल। पुलिस स्‍मृति दिवस परेड की फुलड्रेस फायनल रिहर्सल सोमवार को लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्‍मारक प्रांगण में की गई। हर साल की तरह पुलिस स्‍मृति दिवस 21 अक्‍टूबर को मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश का मुख्‍य समारोह राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्‍य आतिथ्‍य में प्रात: काल 8 बजे लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्‍मारक प्रांगण में आयोजित होगा।

अतिरिक्‍त पु‍लिस महानिदेशक मिलिंद कानस्‍कर ने फुलड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस स्‍मृति दिवस की अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का जायजा भी लिया। मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के लिए हुई फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान मुख्‍य अतिथि की भूमिका प्रधान आरक्षक रामचंद्र कुशवाह ने निभाई। फायनल अभ्‍यास परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक तिवारी ने किया। परेड के टू-आई-सी उप पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी हैं। परेड में महिला प्‍लाटून विशेष सशस्‍त्र बल एवं जिला बल की संयुक्‍त टुकड़ी, विशेष सशस्‍त्र बल की पुरूष प्‍लाटून, पुलिस बैंड प्‍लाटून और श्वान दल की टुकड़ियाँ शामिल हैं।

फुलड्रेस रिहर्सल के समय पुलिस उप महानिरीक्षक एम.एल.छारी, कृष्‍णावेणी देसावतु, कमांडेंट सातवीं वाहिनी तरूण नायक, कमांडेट 23 वीं वाहिनी मोहम्‍मद युसुफ कुरेशी, कमांडेट 25वीं वाहिनी निवेदिता नायडू एवं अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति के गीतों की मधुर धुन के बीच शहीदों को पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आरंभ में पाल-बेयरर पार्टी द्वारा सम्‍मान सूची को स्‍मारक कोष में स्‍थापित किया गया और शहीद स्‍मारक को सलामी दी गई।

पुलिस स्मृति दिवस इसलिए :

लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊँचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी, सब इन्सपेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये थे। उन्‍हीं की स्मृति में यह दिवस देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष मध्‍यप्रदेश पुलिस के 15 जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। शहीद कर्मियों में उप निरीक्षक चंदन लाल उइके, उप निरीक्षक शरद अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्‍द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रमेश मेहरा, सहायक उप निरीक्षक श्‍याम लाल डेहरिया, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन सोलंकी, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, प्रधान आरक्षक सतेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक कलू तिवारी, प्रधान आरक्षक दिनेश चंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक भरत लाल चौहान, आरक्षक दीपक राजुरकर, आरक्षक राज कुमार यादव, आरक्षक सुरेश मुडिया व आरक्षक राजेश कुमार राजपूत शामिल हैं।

Tags

Next Story