देवास में निकली मोटरसाइकिल की शव यात्रा, कंधे पर उठाकर शहर भर में घूमे कांग्रेसी

देवास में निकली मोटरसाइकिल की शव यात्रा, कंधे पर उठाकर शहर भर में घूमे कांग्रेसी
X
महंगाई के विरोध में निकाली शव यात्रा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। पढ़िए पूरी खबर-

महासमुंद। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। लोग महंगाई को लेकर अलग-अलग तरीकों से विरोध कर रहे हैं। वहीं पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर देवास में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। देवास में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली। इस दौरान युवक मोटरसाइकिल को कंधों पर उठाकर चलते दिखाई दिए।

पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार मूल्यवृद्धि हो रही है। जिसको लेकर आमजन परेशान है। लोगों के घरों का बजट इसके चलते बिगड़ रहा है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में मोटरसाइकिल की शवयात्रा निकाली गई। मोटरसाइकिल की शवयात्रा जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक निकाली गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर पहुंचने वाला है। इसके चलते युवा कांग्रेस ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकालकर अनूठा प्रदर्शन किया।

Tags

Next Story