गदर-2 के पाकिस्तानी जेलर अर्जुन द्विवेदी पहुंचे इंदौर, SUNNY DEOL के ढाई किलो का घूंसा मारने से पहली बोली ये बात

भोपाल ; बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म की सफलता से फिल्म के स्टार कास्ट से लेकर फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। इतना ही नहीं इस फिल्म के हर किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। खास तौर पर पाकिस्तान के जेलर के किरदार को। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर डॉ. अर्जुन द्विवेदी कहते है कि वो बेहद खुशनसीब है कि उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिला।
अर्जुन ने सनी के साथ काम का अनुभव किया शेयर
बता दें कि डॉ. अर्जुन द्विवेदी मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है और पेशे से वह एक डेंटिस्ट है लेकिन एक्टिंग उनका पैशन है। फिल्म की सफलता को लेकर हरिभूमि टीम से बात करते हुए अर्जुन ने सनी देओल के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर करते हुए अर्जुन द्विवेदी ने बताया कि गदर-2 में पाकिस्तान के जेलर का किरदार निभाते समय जब सनी मुझे पंच मारने जा रहे थे। तो मैंने सीन शूट होने से पहले सनी पाजी से कहा मुक्का थोड़ा धीरे मारना। मैंने आपके ढाई किलो के हाथ के बारे में बहुत सुना है। यह सुन सनी पाजी जोर से हंस दिए।
जानें कैसे शुरू हुआ अर्जुन का करियर
अर्जुन द्विवेदी ने अपनी एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं स्कूल लाइफ से ही एक्टिंग से जुड़ा हूं। आर्मी स्कूल में देशभक्ति के रोल निभाए। मैंने थिएटर किया। आकाशवाणी में भी मैं कैजुअल अनाउंसर रहा। शहर में जो भी शोज होते थे उसमें पार्टिसिपेट करता था। भोपाल दूरदर्शन में टेली फिल्म और टेलीविजन प्रोग्राम में काम किया है।
इन अपकमिंग फिल्म में काम करते नजर आएंगे अभिनेता
इतना ही नहीं अर्जुन ने पहले भी बॉलीवुड के कोई बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम किया है। जैसे की अजय देवगन के साथ बादशाह, निखिल आडवाणी की ‘रॉकेट बॉय’ मेगा सीरिज में मैंने काम किया है। इसके साथ ही जल्द ही उनकी कुछ और फिल्मे आने वाली है। जिसके बारे में बात करते हुए अर्जुन ने बताया कि फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘वैक्सीन वॉर’ फिल्म बना रहे हैं। उसमे वो काम करते नजर आएंगे। इसके साथ ही एक मराठी फिल्म कर रहा हूं ‘वीर मुरारबाजी’ जो एक सुपरहिट मराठी फिल्म का सिक्वल है। ऐसे ही ‘स्वामी दयानंद’ पर एक फिल्म बन रही है जो जल्दी रिलीज होगी। निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी मुझे अपनी टीम में शामिल किया है। यह सीरीज दीपावली जारी होगी। इसके अलावा कई फिल्में व भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS