Ganesh Chaturthi : घर-घर विराज रहे हैं गणपति, हो रही मंगल आरती

Ganesh Chaturthi : घर-घर विराज रहे हैं गणपति, हो रही मंगल आरती
X
Ganesh Chaturthi : भोपाल। माता गौरी, पिता शिव के पुत्र भगवान गणपती को स्थापति करने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के सभी स्थानों पर श्रद्धालु अपने प्रिय भगवान गणेश की मूर्तियांं घराें में लेकर जा रहे हैं।

Ganesh Chaturthi : भोपाल। माता गौरी, पिता शिव के पुत्र भगवान गणपती (Lard Ganpati) को स्थापति (Founder) करने तैयारियां (Preparation) शुरू (Start) कर दी गई हैं। भोपाल सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी स्थानों पर श्रद्धालु अपने प्रिय भगवान गणेश की मूर्तियांं घराें में लेकर जा रहे हैं। तो वहीं प्रत्येक वर्ष भगवान गणपती को स्थापित किये जाने वाले बडे पंडाल अब पूरी तरह से तैयार हैं।

भोपाल शहर के ज्यादा से ज्यादा पंडालों पर भगवान मंगलमूर्ति को श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और आदर के साथ नाचते गाते खुशियां मनाते अपने साथ लेकर आ रहे हैं। देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

सनातन धर्म

सनातन धर्म, सनातन प्रेमियों के लिए भगवान मंगलमूर्ति के लिए विशेष पूजा की जाती है। गौरीपुत्र को सभी देवी देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है। शुभकार्यों के लिए भगवान गणेश जी की विशेष आरती और पूजा का महत्व हिन्दू धर्म में सदियों से दिया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा। प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु इस पर्व के आने का इंताज पहले से ही करते हैं।

प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से भगवान के आगमन का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। प्रभु को लाने और ले जाने के लिए श्रद्धालु विशेष तैयारियां पहले से ही करके रखते हैं। 10 दिनों तक विराजित होने वाले भगवान की विशेषता सभी घराें में मंगल आरती की गूंज सुनाई देती है। मंगलवार को भगवान गणपति देशभर में विराज रहे हैं। भक्तगण बाजारों में सामग्रियां लेने पहुंच रहे हैं। जिससे बाजारों में रौनक बनी हुई है और व्यापारियों के कारोबार भी बढ़ रहे हैं।


Tags

Next Story