Ganesh Chaturthi News : गणेश चतुर्थी पर होंगे 100 करोड़ से अधिक के सौदे, 1 दिन में हो सकेंगी 728 रजिस्ट्री

Ganesh Chaturthi News : गणेश चतुर्थी पर होंगे 100 करोड़ से अधिक के सौदे, 1 दिन में हो सकेंगी 728 रजिस्ट्री
X
गणेश उत्सव के चलते बुधवार से शुभ मुहूर्त के हिसाब से रजिस्ट्री होने लगेगी। शहर के सर्विस प्रोवाइडर्स के यहां एडवांस में लोगों ने स्लॉट बुक करने के लिए बुकिंग करा रखी है।

भोपाल। गणेश उत्सव के चलते बुधवार से शुभ मुहूर्त के हिसाब से रजिस्ट्री होने लगेगी। शहर के सर्विस प्रोवाइडर्स के यहां एडवांस में लोगों ने स्लॉट बुक करने के लिए बुकिंग करा रखी है। हर सर्विस प्रोवाइडर्स के यहां पर दो से तीन लोगों की एडवांस बुकिंग है।उम्मीद है कि भोपाल अकेले में ही करीब 100 करोड़ से ज्यादा के प्रॉपर्टी के छोटे-बड़े सौदे हो सकते हैं। इसी तरह प्रदेश में भी अच्छे सौदे होने की उम्मीद है। पंजीयन विभाग के अफसरों ने बताया कि गणेश चतुर्थी से पहले ही स्लॉट की संख्या को 40 स्लॉट प्रति सब रजिस्ट्रार से बढ़ाकर 56 कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इस संख्या को और बढ़ा दिया जाएगा। यानी एक दिन में लोग 728 रजिस्ट्री करा सकेंगे। अभी तक 390 रजिस्ट्री कराने के स्लॉट ओपन किए गए थे। पंजीयन विभाग के अफसरों ने बताया कि पिछले साल राज्य सरकार ने भोपाल के लिए 1270 करोड़ का लक्ष्य दिया था।

भीड़ बढ़ने पर बढ़ा दिए जाएंगे स्लॉट

प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए स्लॉट का टाइम भी बढ़ाया जा सकता है। अभी तक स्लॉट लेने के लिए सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक का समय है, जिसे लोगों की संख्या बढ़ने पर शाम 5.30 तक कर दिया गया है।

स्लॉट की संख्या बढ़ा दी है

वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्लॉट की संख्या को बढ़ाया गया है। कई लोग शुभ मुहूर्त के हिसाब से रजिस्ट्री कराते हैं।

Tags

Next Story