Vidisha crime : देर रात गणेश प्रतिमा को किया खंडित, पुलिस प्रशासन से गुस्साए हिंदुओं ने किया चक्काजाम

विदिशा। आपराधिक तत्वों ने कल रात पीतल मिल चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने यहां रहने वाले एक भाजपा नेता का कार में तोड़फोड़ की जिसके बाद चौराहे पर बनी झांकी में गणेश की प्रतिमा को बुरी तरह खंडित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हवाई फायर भी किए थे। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है। लिहाजा गणेश की प्रतिमा को इस तरह खंडित करने की वजह से हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर दिया है। उन्होंने सुभाष नगर रोड को बंद कर कार्रवाई की मांग की है।
आंखों-देखी
मामला विदिशा के सुभाष नगर रोड में पीतल मिल चौराहे का है। यहां गणेश जी की एक ढाकी लगाई हुई है। जिसमें गणेश जी की मोहक प्रतिमा विराजमान थी। ज़ाहिर है झांकी लगी होने के कारण गणेश जी के पास कुछ लोग रात भर रुकते हैं। इनमें से ही एक ने बताया कि कल देर रात कुछ लोग कार से आए। मौके पर उपस्थित लोगों ने कुल पांच आरोपियों को देखा था। वे आए और आकर सीधे चौराहे के पास एक घर के सामने खड़ी कार में तोड़फोड़ करने लगे। कार बीजेपी के एक नेता की बताई गई है। कार में तोड़फोड़ के बाद पांचों में से दो आरोपी झांकी तरफ बढ़े और लाठी डंडों से गणेश जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। पंचों में से एक कार चला रहा था बाकी चार लोग तोड़फोड़ करने में लगे हुए थे। यह भी बताया गया है कि आरोपियों ने दो हवाई फायर भी किए थे। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों ने उनमें से एक का नाम भी सुना है। लोगों का कहना है कि एक आरोपियों द्वारा एत आरोपी को अन्ना चल अन्ना चल कहकर बुलाया भी गया था।
लोगों मे से एक ने बताया कि वह अपने घर की छत पर खड़े थे तभी कुछ लोग कार से आए और तोड़फोड़ शुरू की। जैसे ही उनने दो हवाई फायर किए वैसे ही मैने 100 डायल कर दिया। थोड़ी देर पुलिस से बात करने के बाद देखा तो वो लोग मिर्जापुर की ओर चले गए। कुछ देर बाद वो वापस आए और फिर कार में तोड़फोड़ की। साथ ही रास्ते से जा रहे लोगों पर भी हमला किया कुछ बाइकें भी तोड़ी हैं। फिर वहां से भाग गए। कुछ देर बाद तीसरी बार फिर वही लोग वापस आए। इस बार फिर तोड़फोड़ की और तीसरी बार आकर गणेश जी की प्रतिमा को भी खंडित करके चले गए।
हिंदू संगठनों ने किया चक्का जाम
हिंदू संगठनों की मांग है कि जब आरोपियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है पुलिस को तो पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। गणेश प्रतिमा को खंडित करना फायरिंग करना और गाड़ियों में तोड़फोड़ करना एक बड़ा मामला है। ऐसे में जब गाड़ी का नंबर ट्रेस हो चुका है, आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है, फिर भी पुलिस कार्रवाई करने से क्यों बच रही है। इसी को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही विदिशा के सुभाष नगर रोड पर कई हिंदू संगठन एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने चक्का जाम किया है। वे सभी लगातार प्रशासन से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक यह चक्का जाम समाप्त नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS