Ganesh Visarjan Chal Samaroh 2023 : चल समारोह का रूट बदला, बस स्टैंड से अल्पना होते हुए जाएगा इतवारा

भोपाल। गणेश विसर्जन चल समारोह इस बार बदले हुए रूट से निकाला जाएगा। जिसके लिए सोमवार को प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेंद्र नारायण सहित अन्य अफसरों ने चल समारोह के रूट का जायजा लिया। इस बार चल समारोह नादिरा बस स्टैंड से शुरू होकर घोड़ा नक्कास की जगह अल्पना तिराहे से होते हुए इतवारा जाएगा। यहां से मंगलवारा, जुमेराती, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए छोटा तालाब स्थित रानी कमलापति घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
घाटों की सफाई भी कराई जा रही है
चल समारोह में डेढ़ सौ से अधिक झांकियां शामिल होंगी। अफसरों के साथ हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, प्रमोद नेमा सहित समिति के पदाधिकारियों ने रूट पर गड्ढे और स्ट्रीट लाइट चालू करने की बात कही। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस रूट पर सफाई के इंतजाम भी पुख्ता किए जाने चाहिए।प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि एक सप्ताह के पहले ही प्रमुख सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें भी शुरू कर दी जाएंगी। घाटों की सफाई भी कराई जा रही है।
शहर के सभी विसर्जन घाटों के प्लेटफार्म सुधरेंगे
राजधानी के सभी विसर्जन घाटों पर डोल ग्यारस से पहले विकास कार्य किए जाएंगे। जिससे प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनंत चतुर्दशी तक किसी प्रकार की परेशानी न हो। इनमें विशेष रूप से विसर्जन घाटों के प्लेटफार्म सहित आसपास की भूमि भी विकसित की जाएगी। नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने सोमवार को विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर समय सीमा में विकास कार्य करने के निर्देश दिए। शहर के सभी विसर्जन घाटों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त व प्रभारी कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने प्रतिमा विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया।प्रेमपुरा, खटलापुरा व किलोल पार्क स्थित रानी कमलापति विसर्जन घाट, संत हिरदाराम नगर के साथ ही मालीखेड़ी स्थित विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS