Ganeshotsav : बारिश थमते ही सड़कों की शुरू होगी मरम्मत, स्ट्रीट लाइटें सुधारी जाएगी

Ganeshotsav : बारिश थमते ही सड़कों की शुरू होगी मरम्मत, स्ट्रीट लाइटें सुधारी जाएगी
X
गणेश चतुर्थी शुरु होने के दिन नजदीक आ गए हैं, बावजूद इसके शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

भोपाल। गणेश चतुर्थी शुरु होने के दिन नजदीक आ गए हैं, बावजूद इसके शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं, ऐसे में सड़कों से प्रतिमा ले जाने में दिक्कत होगी। मूर्तियां खंडित होने का डर भी बना हुआ है। यह बात मंगलवार को कलेक्टोरेट में रखी गई शांति समिति की बैठक में हिंदू उत्सव समिति ने रखी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल ए को दिए। कमिश्नर ने बताया कि एक सप्ताह के पहले ही प्रमुख सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, प्रमोद नेमा सहित अन्य सदस्यों ने शांति समिति की बैठक में बताया कि घाटों की सफाई भी कराई जानी है। बैठक में बताया गया कि गणेशोत्सव 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा।

कार्य शुरू कराया जाना चाहिए

इसकी तैयारियां झांकी समितियों द्वारा शुरू कर दी गई हैं। समितियां गणेश प्रतिमाएं वाहनों से लेकर पंडाल तक जाएंगी, ऐसे में यदि सड़कें नहीं सुधारी गई तो गड्ढों की वजह से यह खंडित हो सकती हैं। इस वजह से जल्द से जल्द सड़कों का सुधार कार्य शुरू कराया जाना चाहिए।

विसर्जन घाटों की होगी साफ-सफाई

निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल ए ने बताया कि बारिश थमते ही शहर की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बंद स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जाएगा। घाटों की साफ-सफाई निरंतर होती है, जिसे पुन: कराया जाएगा। इन इंतजामों को लेकर 16 सितंबर को दोबारा से बैठक रखी जाएगी।

Tags

Next Story