MBBS में सीट दिलाने के नाम पर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 युवती समेत 3 लोग पुलिस की हिरासत में

भोपाल। पैसे लेकर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें दिलाने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर पुलिस ने इंदौर में अलग-अलग 12 जगहों पर छापे मारे। टीम ने 2 युवती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवतियों एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लेने का आरोप है।
गुरुवार की देर रात भोपाल साइबर सेल की टीम इंदौर पहुंची थी, यहां एक दर्जन जगहों पर छापे मारे गए। टीम ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पिछले दिनों एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। इसकी जांच भोपाल साइबर पुलिस कर रही थी। कई नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है। छापे की खबर लगते ही अधिकतर ठग फरार हो गए। सिर्फ दो युवती और एक युवक पुलिस के हाथ लगे। फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS