बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस की गिरफ्त में 3 ठग

बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस की गिरफ्त में 3 ठग
X
नौकरी की तलाश में घूम रहे लोग परेशानियों से घिरे होते हैं और मानसिक तनाव से भी जूझ रहे होते हैं। ऐसे में ये गिरोह इस बात का फायदा उठाकर बेरोजगारों को निशाना बनाते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में बेरोजगारों को ठगने वाले एक और गिरोह का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से ये गिरोह संचालित हो रहा था। मध्यप्रदेश के ही 100 से ज्यादा लोगों को अब तक ये गिरोह अपना निशाना बना चुका है। इस गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नौकरी की तलाश में घूम रहे लोग परेशानियों से घिरे होते हैं और मानसिक तनाव से भी जूझ रहे होते हैं। ऐसे में ये गिरोह इस बात का फायदा उठाकर बेरोजगारों को निशाना बनाते हैं। पिछले 1 महीने में ही ऐसे कई गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। अब बेरोजगारों को ठगने वाले एक और गिरोह को भोपाल साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अब तक ये गिरोह 100 से ज्यादा एमपी के ही लोगों को ठगी का निशाना बना चुका है। ये लोग नौकरी की दूसरी वेबसाइट से लोगों का डेटा खरीद लेते था और फिर उन्हें ठगते थे। इस गिरोह के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये भी बरामद किए और कई एकाउंट भी इनके पास से मिले हैं। पुलिस के मुताबिक पिछले 1 साल की जानकारी पुलिस के पास है। इस गिरोह के तीनों सदस्यों से पूछताछ चल रही है। ऐसे में हो सकता है कि मामले में और भी कई जानकारियां निकल कर आमने आये।

Tags

Next Story