इंदौर में बैठकर विदेशियों को ठगने वाला गिरोह पकड़ाया, कॉल सेंटर के जरिए की जा रही थी ठगी

इंदौर में बैठकर विदेशियों को ठगने वाला गिरोह पकड़ाया, कॉल सेंटर के जरिए की जा रही थी ठगी
X
कॉल सेंटर की आड़ में Us अमेरिका के नागरिकों को झांसा देकर लाखों रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का भांडाफोड़ किया है, जो भारत में बैठकर विदेशियों से ठगी करता है। यहां कॉल सेंटर के रूप में एक सेंटर भी खोल रखा है। गैंग में दर्जनों लोग काम करते हैं।

जानकारी मिली है कि आज इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंडिया में बैठकर विदेशियों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर छापा मारा। कॉल सेंटर की आड़ में Us अमेरिका के नागरिकों को झांसा देकर लाखों रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के 94 स्किम सर्विस रोड पर यह कॉल सेंटर संचालित था, जहां से 15 से अधिक कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसका संचालक बत्रा नामक मास्टरमाइंड गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। यह गैंग E-बैंकिंग के माध्यम से खातों में रुपए जमा करवाता था। 2018 में भी इसी प्रकार के एक गिरोह पर कार्रवाई हो चुकी है।

Tags

Next Story