Cyber fraud : ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाली गिरोह का पर्दाफाश, मौके से यह हुआ बरामद

रिपोर्ट राजीव मिश्रा
दतिया। भांडेर थाना पुलिस ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था जिनपर युवाओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देने का आरोप थे। इनसे पूछताछ पर एक गिरोह के बारे में जानकारी मिली जो ऑनलाइन गेमिंग द्वारा फ्रॉड किया करते थे। ये आरोपी गेमिंग की आड़ में शेयर बाजार में पैसा निवेश करने एवं हवाला के पैसे का लेनदेन किया करते थे।
यह किया बरामद
विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर भांडेर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग से फ्राड करने वाले दो अंतर राज्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण राजपूत निवासी पनारी थाना जिला झांसी तथा रोहित परिहार निवासी झांसी के रूप में हुई। जबकि फरार आरोपियों की पहचान दुष्यंत यादव निवासी मोठ जिला झांसी, रविंद्र यादव निवासी मोड जिला झांसी, ऋषभ यादव निवासी झांसी, युवराज यादव निवासी झांसी के रूप में हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 पोसएस मशीन, दो क्यूआर कोड, 81 विभिन्न बैंक की बुकें, 80 एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड, 4 महंगे-महंगे मोबाइल, 8 खाली मोबाइल के डिब्बे, 38 फर्जी सिम कार्ड, 1 पेन ड्राइव, 2 फर्जी आधार कार्ड, 13 बारह बोर के राउंड, एक 12 बोर का कट्टा, 2 रजिस्टर जिसमें करोड़ों रुपए का पेमेंट खातों के माध्यम से लेनदेन का विवरण, 2 डायरियां जिसमें बैंक खातों की डिटेल नोट, एक दस्तावेज रखने की फाइल आदि।
आरोपियों पर ईनाम घोषित
एसपी ने शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की है। उक्त कार्रवाई में एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, साइबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक नंदिनी शर्मा, भांडेर थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्वेता सिकरवार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS