भतीजों के खिलाफ गैंगरेप, भाभी पर मारपीट का दर्ज कराया प्रकरण, इसलिए पुलिस नहीं कर पा रही भरोसा

भतीजों के खिलाफ गैंगरेप, भाभी पर मारपीट का दर्ज कराया प्रकरण, इसलिए पुलिस नहीं कर पा रही भरोसा
X
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। हालांकि महिला संबंधी अपराध होने के कारण पुलिस ने प्राथमिक तौर पर पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

भोपाल। अवधपुरी पुलिस ने 22 साल की युवती की शिकायत पर गैंगरेप, मारपीट और जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उक्त मामले में दो युवकों समेत उनकी मां पर गैंगरपे और मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों युवक पीड़िता के भतीजे और महिला पीड़िता की भाभी है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। हालांकि महिला संबंधी अपराध होने के कारण पुलिस ने प्राथमिक तौर पर पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

अवधपुरी थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि 22 साल की युवती बीना में अपने भाई के साथ रहती है। उसके भाई ने मालती सूर्यवंशी नामक महिला से शादी की है। मालती पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। मालती के बच्चे शिवम उर्फ यश और शशांक उर्फ हर्ष हैं। सभी अवधपुरी इलाके में रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि मालती बीना में भाई के पास जाती थी। उसने पीड़िता से कहा था कि हमारे साथ भोपाल चलकर कुछ दिन रह लो। पीड़िता उनके कहने से जुलाई में भोपाल आई थी। जुलाई में शिवम और शशांक द्वारा बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया गया। पीड़िता का कहना है कि भाभी को उसने घटना की जानकारी थी, लेकिन वह बच्चों को समझाने की बजाय उनके साथ मिलकर उसे धमकाने लगी। इतना नहीं नहीं सभी ने मिलकर उससे मारपीट भी की है। दो दिन पहले आरोपी उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर चले गए। पीड़िता ने भोपाल में रहने वाले अपने जीजा को घटना की जानकारी दी और जीजा के साथ अवधपुरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता के जीजा पर भी बलात्कार का मामला

प्रकरण में यह बात भी सामने आई है मालती पीड़िता के सगे जीजा पर बजरिया थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करा चुकी है। सूत्रों की मानें तो मामला एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से जुड़ा हैं। इधर पुलिस का कहना है कि पीड़िता का आज शनिवार को मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएगे।

Tags

Next Story