Shivpuri crime news: लिफ्ट देने के बहाने नवविवाहित महिला से गैंगरेप, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला "जुलुस"

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 20 साल की नवविवाहिता लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते शुक्रवार 4 युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया था। महिला की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उनका रास्ते पर जुलुस निकाला। इस दौरान चारों आरोपियों को पुलिस ने हाथ में हथकड़ी बांध व मुंह पर काला कपड़ा बांध कर इनका जुलूस निकाला और लोगों के सामने मिसाल पेश की। बदरवास थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम की हर कोई सहारना कर रहा है।
4 लोगों ने महिला के साथ किया गैंगरेप
बता दें कि 21 जुलाई को नवविवाहिता लड़की अपने मायके बदरवास से अशोकनगर के डुंगासरा स्थित सुसराल जाने के लिए निकली थी। इस दौरान एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे गाड़ी में बैठकर खेत में लेकर गया और महिला के साथ रेप किया। इस दौरान आरोपियों के और भी दोस्त मौकेपर पहुंचे और बारी बारी पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए। जिसके बाद पत्नी को ढूंढ़ते हुए पति मौके पर पहुंचा तो महिला ने सारी बात पति को बताई। जिसके बाद पति ने तुरंत पत्नी को लेकर थाने पहुंच और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
21 जुलाई की शाम की है घटना
पुलिस वाले को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि 21 जुलाई की शाम वह अपने मायके बदरवास से अशोकनगर के डुंगासरा स्थित ससुराल के लिए निकली थी। घुरवार रोड़ पर खड़ी होकर वह पति के आने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार लड़े आए, उन्होंने पूछा कि आपको कहा जाना है। इस पर नवविवाहिता ने बताया कि उसे अखाई नदी तक जाना है। दोनों युवकों ने उसे नदी तक छोड़ने की बात कही, माना करने पर भी बार बार महिला को चलने के लिए बोलने लगे तो महिला ने बात मानकर उनके साथ चली गई।
पुलिस ने आरोपियों की हुई पहचान
थोड़ी देर जाकर आरोपी ने बाइक को खेत की तरफ मोड़ दिया और जबरदस्त फ़ोन छीनकर फेक दिया और उसके बाद बारी बारी दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी के दो दोस्त आए और उन्होंने भी रेप किया। इस दौरान एक लड़का वहां खड़ा होकर निगरानी करता रहा। बाद में चारों लड़के मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और वारदात में शामिल चारों आरोपी को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान विक्रम पुत्र गिर्राज किरार, छोटू पुत्र बुंदेल चढ़ार, हरिओम पुत्र अर्जुन जाटव, अरबाज पुत्र बबलू खान के रूप में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS