राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देसी कट्टे के साथ 4 गिरफ्तार

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में लूट, डकैती और चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे मोटरसाइकिल में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा, रॉड और मोबाइल बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कमल सिंह पिता फतेह सिंह चौहान उम्र 32 साल जीओ कंपनी में काम करते हैं। 10 जून को शाम 6 बजे कमल सिंह अपने साथी राहुल के साथ अपनी मोटरसाइकिल से जीओ कंपनी के काम से धार से अमझेरा आ रहे थे। उसी समय चार बदमाश मोटरसाइकिल में सवार होकर पीछे से आये और कमलसिंह व राहुल पर लोहे की रॉड वार कर दिया।
इस हमले में फरियादी के कंधे पर चोट आई फिर चारों बदमाश आगे आकर खड़े हो गए। बदमाशों ने फरियादी के साथी राहुल का विवो-19 मोबाइल, बाइक की चाबी तथा एक मोबाइल एमआई कंपनी का छीन लिया, चिल्लाने पर गांव के लोग आ गए। गाँव के लोगों की सतर्कता से दो बदमाश मस्ताना पिता जंगलसिंह भील निवासी महापुरा व सुनील पिता नन्दराम भील निवासी उण्डाखाल को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा का सामान और हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया। दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मुखबिर से मिली सूचना एवं साइबर सेल सीडीआर, पीएसटीएन डाटा के अनुसार घटना में दो अन्य बदमाश शामिल होने की जानकारी होने पर सद्दाम पिता जबरिया भील निवासी महापुरा तथा विनोद पिता मोहरसिंह सिंगार निवासी दत्तीगांव के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों आरोपियों को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS