Ganja Smuggling : कोच के वाटर टैंक में मिले आठ किलो गांजे के छह पैकेट, मचा हड़कंप

भोपाल। फिल्मों की तर्ज पर गांजे की तस्करी की जा रही है। दरअसल, भोपाल यार्ड में जब एक ट्रेन का वाटर टैंक लीक होने के कारण रिपेयरिंग के लिए पहुंचा तो पता चला कि टैंक के पास छह पैकेट में गांजा रखा हुआ है। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और उक्त गांजा जब्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लीकेज ठीक करने खोला टैंक, मिले पैकेट
गांजा अगरतला से आने वाली ट्रेन के जनरल कोच से बरामद किया गया है। जीआरपी थाना भोपाल इन्चार्ज आरएन रावत ने बताया कि हबीबगंज से अगरतला के बीच चलने वाली ट्रेन के जनरल कोच के पानी के टैंकर में लीकेज होने की वजह से रिपेयरिंग के लिए उसे रेलवे यार्ड भेजा गया था। तकनीकी स्टॉफ ने जब पानी के लीकेज टैंक को खोला तो उसमें ब्राउन कलर के 6 पैकेट बरामद हुए। इसकी जीआरपी थाना भोपाल को सूचना दी। रेलवे पुलिस ने पैकेट खोलकर देखे तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। नापतौल करने पर कुल मिलाकर 8 किलोग्राम गांजा रखा मिला। अनुमान लगाया जा रही है कि मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त बदमाशों ने जनरल कोच के टायलेट के पानी के टैंकर में तस्करी के इरादे से गांजा छिपाकर रखा होगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS