भोपाल स्थित निर्मल रेजिडेंसी ललघाटी में धूम धाम से गरबा सेलिब्रेशन

X
By - Madhurima Rajpal |11 Oct 2021 7:13 PM IST
संस्कृति गरबा महोत्सव 2021 का समापन निर्मल रेजिडेन्सी ललघाटी में धूम धाम से किया गया
भोपाल। संस्कृति गरबा महोत्सव 2021 का समापन निर्मल रेजिडेन्सी ललघाटी में धूम धाम से किया गया । लगातार 15 दिवसी गरबा अभ्यास के बाद कॉम्पटिशन रखा गया जिसमें बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेसअप का अवार्ड दिया गया। गरबा की आयोजक डॉक्टर सपना पालीवाल पिछले 8 वर्ष से कर्मिशयल गरबा महोत्सव में प्राइज एवं अवार्ड प्राप्त किया। गरबा में उनकी रुचि ओर उनका साहस ने इस महोत्सव को सफल बनाया। इसी बीच हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अवार्ड देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
Tags
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS