भोपाल स्थित निर्मल रेजिडेंसी ललघाटी में धूम धाम से गरबा सेलिब्रेशन

भोपाल स्थित निर्मल रेजिडेंसी ललघाटी में धूम धाम से गरबा सेलिब्रेशन
X
संस्कृति गरबा महोत्सव 2021 का समापन निर्मल रेजिडेन्सी ललघाटी में धूम धाम से किया गया

भोपाल। संस्कृति गरबा महोत्सव 2021 का समापन निर्मल रेजिडेन्सी ललघाटी में धूम धाम से किया गया । लगातार 15 दिवसी गरबा अभ्यास के बाद कॉम्पटिशन रखा गया जिसमें बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेसअप का अवार्ड दिया गया। गरबा की आयोजक डॉक्टर सपना पालीवाल पिछले 8 वर्ष से कर्मिशयल गरबा महोत्सव में प्राइज एवं अवार्ड प्राप्त किया। गरबा में उनकी रुचि ओर उनका साहस ने इस महोत्सव को सफल बनाया। इसी बीच हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अवार्ड देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

Tags

Next Story