Gas Cylinder News : 450 रु. में गैस सिलेंडर मुहैया कराने सरकार बहनों के खाते में डालेगी राशि

भोपाल। राज्य शासन ने बुधवार को स्टेट कोआर्डिनेटर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ ही तीनों पेट्रोलियम कंपनियाें, एमडी मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पो व सभी कलेक्टरों को 450 रुपए में रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने का आदेश जारी कर दिया। इसके तहत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं, उन्हें एक सितम्बर से गैस सिलेंडर रिफिल 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा, बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश के अनुसार बकाया राशि पात्र लाड़ली बहनों के खातों में डाली जायेगी। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस कनेक्शनधारी समस्त उपभोक्ता और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं, इसके लिए पात्र होंगी। गैस सिलैंडर रिफिल के लिए अनुदान राशि पात्र कनेक्शनधारियों को एक सितम्बर, 2023 से देय होगी।
अनुदान राशि आधार लिंक बैंक खाते में
पात्रताधारी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह अधिकतम एक रिफिल पर अनुदान मिलेगा। पात्रताधारी उपभोक्ताओं को ऑयल कंपनी से रिफिल निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर क्रय करना होगा। भारत सरकार की ओर से दिए गए समस्त अनुदान तथा राज्य सरकार की ओर से निर्धारित फुटकर विक्रय दर 450 रुपए को कम करने पर शेष राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्रताधारी उपभोक्ताओं के आधार लिंक बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। घरेलू एलपीजी रिफिल की फुटकर विक्रय दर में परिवर्तन होने पर राज्य अनुदान भी परिवर्तित होगा।
जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी
शासन की ओर से स्वतः पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर 2023 से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी तथा समय-समय पर उसे अद्यतन किया जाएगा। संबंधित हितग्राही इस जानकारी को गैस कंज्यूमर नंबर, गैस कनेक्शन आईडी और लाडली बहना आईडी की सहायता से पोर्टल पर 25 सितंबर 2023 से देख सकेंगे।
हितग्राहियों की पंजीयन व्यवस्था
मुख्यमंत्री लाइली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों को पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी हंै। ऐसी बहनें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी लाभार्थी हो सकती हैं। पंजीयन का कार्य उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है। पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी आवश्यक होंगे। मुख्यमंत्री लाइली बहना योजना का पंजीयन आईडी योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान का कार्य सभी ऑयल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन दवारा भी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS