MP BJP : आज प्रदेशभर में भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा , लेंगे जनता से भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने है जिसकों लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है । इसी क्रम में आज भाजपा के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे होने है ।
दौरो के क्रम में आज एमपी बीजेपी के साथ दिल्ली, यूपी और गोवा के दिग्गज आज प्रदेश के अलग अलग स्ठानों मे जाकर जनता को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे । इस क्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सिंगरौली में जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनेंगे । सिवनी में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनेंगे ।
साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे वह आगर मालवा में जन आशीर्वाद रथ पर सवार होंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद मांगेंगे । इनके अलावा भाजपा आज भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी को भी मैदान में उतारने जा रही है । वह आज भिंड में जन आशीर्वाद रथ पर सवार होंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद मांगेंगे ।
आप को बता दे कि भाजपा जन आशीर्वाद रथ यात्रा के माध्यम से चुनावी माहोल अपने पक्ष में करने का प्रया, कर रही है इसी के चलते देश भर के भाजपा के शीर्ष नेता इस यात्रा में शामिल हो रहे है । जिससे जनता के बीच में भाजपा की लहर दौड़े ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS