विधानसभा स्पीकर के प्रोटोकॉल छोड़कर 7 दिन साइकिल यात्रा करेंगे गिरीश गौतम

आईएनएच-हरिभूमि से विशेष बातचीत
अजय त्रिपाठी
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम 7 दिन के लिए स्पीकर के सारे प्रोटोकॉल छोड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में साइकिल से जन यात्रा करेंगे। जन समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए 24 से 31 अक्टूबर तक होने वाली साइकिल यात्रा के शुभारंभ समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आईएनएच चैनल व हरिभूमि से विशेष बातचीत में कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में चुनाव के लिए इस तरह से संपर्क अभियान चलाने चाहिए। उन्होंने बताया की रीवा के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्यों को लेकर 24 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली साइकिल यात्रा के दौरान दौरान वे लगभग 72 गांवों का भ्रमण करेंगे। यात्रा में वे हर गांव में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का फीडबैक लेंगे और लोगों की समस्यायों का त्वरित निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
जहां सूर्यास्त, वहीं रात्रि विश्राम
अपनी यात्रा के दौरान गौतम, जहां सूर्यास्त हो जाएगा, उसी गांव में आम लोगों के बीच रात्रि विश्राम करेंगे। साइकिल यात्रा के दौरान गौतम के लिए सात गांवों में विश्राम का प्रबंध होगा। गौतम ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन मानस तक पहुंचाना है। यात्रा के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अधिक से अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान बतौर अध्यक्ष को मिलने वाला कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा, सिवाय सुरक्षा के। यात्रा के लिए विधिवत रुप से कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अनुसार तिथिवार किस-किस गांव का दौरा होगा और रात्री विश्राम कहां होगा। यात्रा की शुरुआत 24 अक्टूबर को पुरवा (पडरिया) गांव से होगी और रमपुरवा में रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के लिए समय सारिणी तैयार की गई है, ताकि अधिक से अधिक गांवों का भ्रमण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं। यात्रा में क्षेत्रीय नेताओं की हिस्सेदारी के लिए भी योजना तैयार की गई है।
चौपाल भी लगाएंगे
यात्रा के दौरान और सायंकाल विश्राम के दौरान गिरीश गौतम क्षेत्रीय रहवासियों के साथ चौपाल लगाएंगे। राज्य सरकार द्वारा गरीब, ग्रामीण और आम लोगों के कल्याण के लिए लागू योजनाओं का लाभ कैसे लें और इसमें यदि कोई समस्या आ रही है तो इसका निदान कैसे करें, इसके बारे में बताएंगे। यात्रा के दौरान गांवों में सभाएं भी होंगी, जिनमें जन समस्याओं के निराकरण किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS