MP Crime : अज्ञात कारणों से युवती ने की अत्महत्या, छात्रावास में लगाई फांसी

MP Crime : अज्ञात कारणों से युवती ने की अत्महत्या, छात्रावास में लगाई फांसी
X
छात्रावास में आत्महत्या के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसी सिलसिले में आज फिर शहर से दूर रहकर पढ़ाई करने आई एक और बेटी ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

श्योपुर। छात्रावास में आत्महत्या के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसी सिलसिले में आज फिर शहर से दूर रहकर पढ़ाई करने आई एक और बेटी ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। जिसमें एमए की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के मुताबिक पीजी कॉलेज में एमए कर रही एक युवती ने अत्महत्या कर ली है। युवती श्योपुर के पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास में रहा करती थी। उसके साथ उसकी दो खास बहनें भी रही करती थी। किसी अनजान कारण के चलते युवती ने सुबह 8 बजे अपने कमरे में फांसी लगी ली है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही मामले शव को नीचे उतार कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस जांच के बाद ही युवती द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण लोगों के सामने आ सकेगा।

Tags

Next Story