एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्राओं ने मारी बाजी, पिछली साल से कम रहा नतीजा

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्राओं ने मारी बाजी, पिछली साल से कम रहा नतीजा
X
मप्र में 10 वीं व 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस वर्ष भी छात्राओं ने ही बाजी मारी। मेरिट लिस्ट में 153 में से 93 छात्राओं ने अपना परचम लहराया। शासकीय स्कूल मेरिट में पहला स्थान बनाने में चूक गए। हाईस्कूल में दमोह जिला टॉप पर रहा। यहां कुल 83.80 रेगुलर छात्र पास हुए। जबकि निजी स्कूलों के महज 45 फीसदी छात्र ही परीक्षा पास कर सके। सबसे फिसड्डी जिला टीकमगढ़ रहा। यहां के 34 फीसदी शासकीय व 6 फीसदी निजी स्कूलों के छात्र परीक्षा पास कर सके।

भोपाल। मप्र में 10 वीं व 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस वर्ष भी छात्राओं ने ही बाजी मारी। मेरिट लिस्ट में 153 में से 93 छात्राओं ने अपना परचम लहराया। शासकीय स्कूल मेरिट में पहला स्थान बनाने में चूक गए। हाईस्कूल में दमोह जिला टॉप पर रहा। यहां कुल 83.80 रेगुलर छात्र पास हुए। जबकि निजी स्कूलों के महज 45 फीसदी छात्र ही परीक्षा पास कर सके। सबसे फिसड्डी जिला टीकमगढ़ रहा। यहां के 34 फीसदी शासकीय व 6 फीसदी निजी स्कूलों के छात्र परीक्षा पास कर सके।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भवन में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे। नियमित परीक्षार्थी 6 लाख 29 हजार 381 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 68 हजार 499 थे। 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है।

अलीराजपुर रोड नंबर 1 पर:

सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। सरकारी स्कूलों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं प्राइवेट स्कूलों का का 69.48 प्रतिशत रहा है।प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है।

Tags

Next Story