Pramod Sawant In Mahakal : बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री , आज महाकाल को धन्यवाद देने जाएंगे सीएम शिवराज

Pramod Sawant In Mahakal :  बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री , आज महाकाल को धन्यवाद देने जाएंगे सीएम शिवराज
X
आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उज्जैन पहुंचे । जहां पर वह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए ।

उज्जैन । उज्जैन में स्थित महाकाल का मंदिर देश विदेश के करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र है । जहां पर आम खास सभी दर्शन के लिए आते है । इसी क्रम में आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उज्जैन पहुंचे । जहां पर वह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए ।

प्रवास के तहत उज्जैन आए है

दरअसल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भाजपा के संगठात्मक दौरे और प्रवास के तहत उज्जैन आए है । जहां पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे है और चुनावी रणनीति पर काम कर रहे है ।

इसी प्रवास के दौरान वह आज सोमवार सुबह बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए । इस दौरान उन्होने बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया औऱ आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की प्रार्थना भी की ।

डबल इंजन की सरकार वापिस आ रही है

इस मौके पर प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत भी की और कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार वापिस आ रही है । मध्यप्रदेश में भाजपा की 150 सीटें तय है । आज प्रदेश में शिवराज सरकार जनता के लिए प्रतिबद्ध है । इसके लिए ही लाड़ली बहना योजना चलाई है यह ऐतिहासिक योजना है। जिसके बाद डबल इंजन की सरकार बनना तय है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आज 9.30 बजे उज्जैन पहुंचकर प्रदेश में हो रही अच्छी बारिश के लिए भगवान महाकाल की पूजा कर उन्हें धन्यवाद अर्पित करेंगे ।

Tags

Next Story