MP POLITICS; विधानसभा चुनाव को लेकर इस राज्य के सीएम का बड़ा बयान, कहा - इस बार भी MP में बनेगी डबल इंजन की सरकार

ग्वालियर : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कास ली है। चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है । इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी की उपलब्धियां गिनवाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जिसमे उन्होंने कहा कि इस बार भी विधान चुनाव में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी।
सीएम शिवराज बनेगे एक बार फिर सीएम
इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिस तरह का आशीर्वाद बीजेपी पार्टी को पूरे मध्यप्रदेश में मिल रहा है। उसके चलते एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन की सरकार बनेगी, पूरे बहुमत के साथ बनेगी में दावे के साथ कह सकता हूं। हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी जो काम किया है उन कामों को लेकर प्रदेश की जनता एक बार फिर उन्हें चुनकर मुख्यमंत्री बनाएगी।
कांग्रेस पर सावंत ने साधा निशना
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम ने जनता को जो सुविधा दी है उसके चलते आज लोग अपना गुज़ारा करने में सक्षम है। इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने मोदी की योजनों को लेकर जमकर तारीफ की। इसके साथ ही आगे कहा कि आज घर घर में बिजली की सुविधा दी गई है। जो कि कांग्रेस की सरकार में नहीं दी गई। कांग्रेस सरकार के समय कितना बिजली उत्पादन होता था सभी को पता है।
वन नेशन वन इलेक्शन का किया स्वागत
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सीएम सावंत ने कहा कि में बहुत स्वागत करता हूं यह होना ही चाहिए इससे हमें देश की प्रगति और ज्यादा बढ़ेगी। एक साथ में इलेक्शन के कारण जो बार-बार इलेक्शन होते हैं कोड आफ कंडक्ट लगता है इससे बहुत परेशानी आती है। हुमन रिसोर्स के साथ फाइनेंशियल रूप से बहुत फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS