Gold Silver Price Hike : धनतेरस, दिवाली पर सस्ता नहीं मिलेगा सोना... और बढ़ेगी चांदी की चमक

Gold Silver Price Hike  : धनतेरस, दिवाली पर सस्ता नहीं मिलेगा सोना... और बढ़ेगी चांदी की चमक
X
इजरायल-हमास के बीच भीषण संघर्ष को व्यापारियों और कारोबारी आशांकित है। व्यापारियों का कहना है कि अगर युद्ध लंबा खिंचा, तो भारतीय कारोबार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।

भोपाल। इजरायल-हमास के बीच भीषण संघर्ष को व्यापारियों और कारोबारी आशांकित है। व्यापारियों का कहना है कि अगर युद्ध लंबा खिंचा, तो भारतीय कारोबार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इधर सराफा बाजार से जुड़े बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इजरायल और हमास युद्ध ने सस्ता सोना की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बीते अगस्त माह में रक्षाबंधन के दौरान सोना सस्ता था और उम्मीद जताई जा रही थी कि नवरात्रि, धनतेरस , दिवाली पर सोने-चांदी के भाव कम रहेंगे। जिससे सराफा बाजार में ग्राहकों की खरीदारी का बूम रहेगा। मगर इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध ने सोना के तेजी को हवा देने में जुटी हुई है।

साल के अंत तक सोना 64 हजार के पार

कहा जा रहा है कि त्योहारों के लिए मांग के साथ वैवाहिक मांग निकलने से आभूषणों की डिमांड बढ़ेगी। अत: इस दिवाली, धनतेरस सस्ता सोने की उम्मीद कम है। दिवाली तक सोना 63 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 77 हजार रुपए किलो तक जा सकती है। जानकारों के अनुसार यह वॉर जल्द खत्म होने वाला नहीं दिखता। ऐसे में कीमतें 1885-1900 डॉलर प्रति औंस तक दिख सकती हैं।

सैन्य संघर्ष ने अनिश्चितता बढ़ा दी

जानकारों के अनुसार अक्टूबर के शुरूआती माह से अभी तक सोना करीब 3,000 रुपए मंहगा हुआ है। जो सोना 1 अक्टूबर को 57,700 रुपए प्रति दस ग्राम था वह अब स्थानीय सराफा बाजार में 62500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जबकि चांदी जो 1 अक्टूबर को चांदी 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास थी वह 75000 रुपए के स्तर पर पहुंच गई। नरेश अग्रवाल और संजीव गर्ग (गांधी) के अनुसार पहले से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजराइल और हमास के बीच शुरू हुए ताजा सैन्य संघर्ष पूरी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ा दी। घरेलू बाजार में दिवाली तक सोने की जोरदार मांग रहेगी। फिर शादियों के सीजन में खूब सोना खरीदा जाएगा। अंतराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है। इससे गोल्ड को सपोर्ट जारी रहेगी।

Tags

Next Story