Scholarship : विदेश में पढ़ाई करने का सुनहरे मौका, छात्रों को सरकार देगी 40 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप

भोपाल। प्रदेश में सामान्य/अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में स्नातकोत्तर एवं पीचएडी उपाधि के लिए छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के तहत आवेदन आंमत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। बताया गया है कि छात्रवृत्ति योजना में सामान्य एवं अनारक्षित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शासन द्वारा उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजे जाने का प्रावधान किया गया है।
20 विद्यार्थियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य
इसमें मेरिट के आधार पर विदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयनित विद्यार्थियों, जिनके परिवार की आय पर आयकर देय नहीं है, की फीस का भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें 20 विद्यार्थियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। विदेश में अध्ययन के कोर्स के लिए चयनित आवेदनकर्ता की सभी स्त्रोत से वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता की उम्र अधिकतम 25 वर्ष तथा पीएचडी शोध उपाधि के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए।
छात्रवृत्ति योजना की अवधि
योजना में प्रदेश के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशिष्ट क्षेत्रों में स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स अथवा शोध उपाधि एवं शोध उपाधि के बाद कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रति वर्ष जनवरी से जून सत्र के लिए 10 छात्रवृत्ति तथा जुलाई से दिसंबर सत्र के लिए 10 छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना में स्नातकोत्तर और पीएचडी उपाधि के लिए दो-दो वर्ष की अवधि के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आवेदक के लिए यह निर्धारित है पात्रता
स्नातकोत्तर उपाधि के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश एवं देश की किसी भी मान्यता प्राप्त विवि अथवा महाविद्यालय, संस्थान से पारंपरिक, स्व-वित्तीय योजना से संचालित कोर्स, व्यावसायिक कोर्स से उत्तीर्ण होकर विदेश में निर्धारित विवि से चयनित होने पर नियमानुसार अध्ययन करने की पात्रता होगी। पीएचडी शोध उपाधि के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक एवं मध्यप्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि अथवा सरकारी कॉलेज से संबंधित विषय में दो वर्ष के अध्ययन का अनुभव अथवा एमफिल उपाधि होना अनिवार्य होगा।
कुल 40 हजार अमेरिकी डॉलर या उसके समतुल्य करेंसी देय होगी
छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थियों को वास्तविक व्यय या अधिकतम वार्षिक 38 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ 2 हजार अमेरिकी डॉलर (किताबें, आवश्यक उपकरण, टंकण, शोध प्रबंध की बांइडिंग एवं अन्य कार्य के लिए) कुल 40 हजार अमेरिकी डॉलर या उसके समतुल्य अन्य देश की करेंसी देय होगी। इस पूरी राशि का बॉन्ड आवेदक से प्राप्त किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS