अच्छी खबर : ट्रेन में मिलेगी डिलिटल मैगजीन, IRCTC की इस योजना में यात्रियों के लिए 5 हजार किताबें पढ़ने की सुविधा

अच्छी खबर : ट्रेन में मिलेगी डिलिटल मैगजीन, IRCTC की इस योजना में यात्रियों के लिए 5 हजार किताबें पढ़ने की सुविधा
X
अब रेलयात्रियों को किताबें, अखबार या मैगजीन पढ़ने के लिए ट्रेन रुकने पर हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। IRCTC की नई प्लानिंग में यात्रियों को ऐसी सुविधा मिलने वाली है कि वे अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर 5 हजार किताबें, मैगजीन आदि में से अपनी चॉइस से कुछ भी पढ़ते हुए अपनी यात्रा को रोचक और ज्ञानवर्धक बना सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। अब आने वाले दिनों ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपनी मनपंसद मैगजीन, बुक व अखबार खरीदने के लिए ट्रेन से उतरने की जरूत नहीं पड़ेगी। दरअसल रेलवे विभाग स्वच्छ भारत मिशन व डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सफर के दौरान डिजिटल मैगजीन, बुक व अखबार पढ़ने के लिए उपलब्ध कराएगा। रेलवे इस योजना को सबसे पहले राजधानी, शताब्दी दुरंतों एक्सप्रेस श्रेणी ट्रेनों में लागू करने जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

जानकारी के अनुसार ट्रेनों में सफर के दौरान टाइम पास के लिए यात्रियों का मुख्य साधन बुक, अखबार या फिर मैगजीन होती हैं। आमतौर पर यात्रा के दौरान स्टेशनों पर ट्रेन के हाल्ट के समय यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर अपनी सुविधा के अनुसार इनकी खरीदारी करते है। इससे ट्रेन छूटने का डर तो होता ही है। साथ ही अपनी मनपंसद किताब व मैगजीन मिल भी नहीं पाती। लेकिन अब, डिजिटल इंडिया योजना के तहत आईआरसीटीसी यात्रियों को चलती ट्रेनों में डिजिटल किताब या मैगजीन मुहैया कराने जा रही है। इससे यात्री कम से कम राशि में आसानी से अपनी मनपंसद बुक व मैगजीन को अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करके इसे पढ़ सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करेगी। जिसके तहत यात्रियों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। इस नंबर को डालते ही यात्री को आसानी से बुक व मैगजीन पढ़ाने के लिए मिल सकेगी।

ट्रेनों में नहीं होगा कचरा

डिजिटल इंडिया व स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना को शुरू किया जा रहा है। इस योजना के शुरू होने से यात्री आसानी से मोबाइल पर अखबार व मैगजीन पढ़ सकेंगे, तो वहीं अभी तक अखबार व मैगजीन कचरे की शक्ल में फैले नहीं मिलेंगे।

हिन्दी सहित अन्य भाषा में भी उपलब्ध होगी किताबें

आईआरसीसीटी की ओर से पांच हजार से अधिक बेस्ट सेलर मैगजीन व किताबों को इस सेवा में शामिल किया गया है। इसमें हिंदी सहित अन्य भाषा में भी डिजीटल किताब उपलब्ध रहेगी। इसमें अग्रेजी भाषा में भी मैगजीन के साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के अखबार व मैगजीन रहेगी। योजना की शुरूआत में सात दिनों तक इस योजना को फ्री रखा जाएगा। इसके बाद यात्रियों को अपने हिसाब से एक दिन से लेकर एक साल तक के लिए पैक चुनना होगा। जिसकी कीमत आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता आनंद कुमार झा कहना है कि डिजिटल मैगजीन व बुक योजना पर आईआरसीटीसी की ओर से डिजिटल इंडिया व स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम किया जा रहा है। जल्द ही इस योजना का हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को मिल सकेगी।

Tags

Next Story