BHOPAL; हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी ! भोपाल से अब जयपुर और प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट भरेगी उड़ान, शेड्यूल जारी

भोपाल ;हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, त्योहार सीजन में एयरलाइन ने यात्रियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब भोपाल-जयपुर और भोपाल-प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट उड़ान भरेगी। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि पहले नियमित दिन और समय के लिए दोनों शहरो के लिए फ्लाइट चलती थी। जिसकी वजह से लोगों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए यात्रियों के हित में एयरलाइन ने यह फैसला लिया।
29 अक्टूबर से सुविधा होगी शुरू
बता दें कि भोपाल से जयपुर और प्रयागराज के लिए रोजाना फ्लाइट की सुविधा 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। तो वही भोपाल से दिल्ली के लिए सप्ताह में 2 दिन इवनिंग फ्लाइट की भी सौगात मिली है। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विंटर ने शेड्यूल को अप्रूव भी किया दिया है। वहीं भोपाल से कोलकाता और पुणे के लिए शेड्यूल में जगह नहीं मिलने के कारण यहां के लिए फ्लाइट नही हो सकी है।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट 6ई-2184/2527 हर बुधवार को दिल्ली से शाम 7:25 बजे आएगी। 7:55 बजे भोपाल से रवाना होगी। वहीं, 6ई-6125/6126 हर रविवार दिल्ली से शाम 7:35 बजे आकर रात 8:15 बजे भोपाल से वापस दिल्ली रवाना होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS