यात्रियों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया अब 20 फीसदी तक होगा कम

यात्रियों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया अब 20 फीसदी तक होगा कम
X
भोपाल से गुजरने वाली केरल, कर्नाटक, संपर्क क्रांति, एपी, तेलंगाना सहित 30 से ज्यादा सुपरफास्ट और 40 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम हो सकता है।

यात्रियों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया अब 20 फीसदी तक होगा कमभारत देश में अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करते है फिर चाहे वह वो आमिर आदमी हो या गरीब। ट्रेन एक ऐसा साधन है जो हर वर्ग के लोगों के लिए किफायती है। लेकिन इन दिनों महंगाई के चलते घरेलू चीज़ो के साथ साथ ट्रेन के टिकट के दाम भी बढ़ गए है। जिसकी वजह से यात्रियों को सफर के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने एक एहम फैसला लिया है।

सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के दाम होंगे कम

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे जल्द ही सुपरफास्ट और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम करने जा रहा है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरने वाली 30 से ज्यादा सुपरफास्ट और 40 मेल-एक्सप्रेस का किराया 20 फीसदी तक कम होगा। जिससे यात्रियों को ट्रेन में सफर करने में दिक्कत नहीं होगी।

जानें किन ट्रेनों मिलेगी राहत

बता दें कि ये सुविधा भोपाल से गुजरने वाली केरल, कर्नाटक, संपर्क क्रांति, एपी, तेलंगाना सहित 30 से ज्यादा सुपरफास्ट और 40 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम हो सकता है। ये कमी करीब 20 फीसदी होगी। इसके लिए एसी कोचों व स्लीपर की संख्या का एडजस्टमेंट किया जाएगा। जुलाई के महीने में लागू किए जाने वाले नए रेलवे टाइम-टेबल के साथ किराए में मिलने वाली रियायत की शुरुआत हो सकती है। इसका होम वर्क रेल मंत्रालय कर रहा है। एक रेल अधिकारी के अनुसार ट्रेनों संबंधी नई घोषणाएं, बदलाव आदि जुलाई या अक्टूबर माह से ही किए जाते हैं।

रेल अधिकारी ने इस योजना को लेकर कही ये बात

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेल मंडल उपयोग कर्ता व सलाहकार समिति सदस्य द्वय निरंजन वाधवानी व सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि यात्रियों के लिए दी जाने वाली राहत काफी फायदेमंद होगी। गौरतलब है कि क्रिस्प के माध्यम से की जाने वाली बुकिंग-कैंसिलेशन सहित पूरी प्रक्रिया के सॉफ्टवेयर का अपडेशन इन दिनों चल रहा है। इस वजह से आईआरसीटीसी की टिकटिंग के दौरान कुछ मौकों पर दिक्कत हो रही है। खासतौर पर तत्काल कोटे का टिकट बुक करने के दौरान भोपाल सहित जोन के बड़े स्टेशनों पर लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।

Tags

Next Story