RATLAM NEWS : यात्रियों के लिए खुशखबरी, दक्षिण भारत जाने वाली ये चार ट्रेनें अब रुकेंगी रतलाम स्टेशन पर भी, सांसद गुमान दिखाएंगे हरी झंडी

रतलाम : रेल में अधिकतर बड़े तादाद में यात्री सफर करते है। क्योकि रेल किफायती होने के साथ साथ आरामदायक होता है। लेकिन कई सारे ऐसे ट्रेन होते है। जिसमे कनेक्टिविटी नहीं होती। या फिर वो ट्रेन रुक रुक कर जाती नहीं। जिससे लोगों को सफर करने में काफी समय लग जाता है। साथ ही कोई तरह की परेशानी भी होती है। जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के रतलाम स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की शुरूआत की जा रही है।
सांसद गुमान सिंह डामोर दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
दक्षिण भारत की ओर जाने वाली इन चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही थी जिसकी ठहराव की घोषण रेल मंत्रालय द्वारा की गई है। माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इन चार जोड़ी ट्रेन के चलने से लोगों को सफर के दौरान काफी राहत मिलेगी।
यह ट्रेन अब रतलाम स्टेशन पर रुकेगी
गाड़ी संख्या 12217 कोच्चुवेली चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कोच्चुवेली से 03 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान(20.58/21.03 प्रति रविवार एवं मंगलवार) को एवं गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़ कोच्चुवेली एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से 07 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान(21.30/21.35, प्रति बुधवार एवं शुक्रवार) को होगा।
गाड़ी संख्या 12483 कोच्चुवेली अमृतसर एक्सप्रेस, कोच्चुवेली से 07 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन प्रस्थान(20.58/21.03, प्रति गुरुवार) एवं गाड़ी संख्या 12484 अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस, अमृतसर से 04 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान(21.30/21.35, प्रति रविवार) को होगा।
गाड़ी संख्या 22659 कोच्चुवेली योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, कोच्चुवेली से 09 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान(20.58/21.03, प्रति शनिवार) एवं गाड़ी संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश से 05 जून, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान(21.30/21.40, प्रति सोमवार) को होगा।
गाड़ी संख्या 12449 मडगांव चंडीगढ़ एक्सप्रेस, मडगांव से 06 जून, 2023 से चलने वाली का रतलाम आगमन/प्रस्थान(05.00/05.05, प्रति बुधवार एवं गुरूवार), एवं गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से 06 जून, 2023 से चलने वाली का रतलाम आगमन/प्रस्थान(14.48/14.53, प्रति सोमवार एवं शनिवार) को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS