National Cinema Day 2023: खुशखबरी! PVR से लेकर INOX तक आज सिर्फ 99 रुपये में देखें अपनी पसंदीदा फिल्में, OFFER का जल्द उठाए लाभ

भोपाल : फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश सहित देशभर में आज महज 99 रूपए में अपनी पसंदीद फिल्में देखने का शानदार मौका। आज देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते आज सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों में मात्र 99 रूपए फिल्मे दिखाई जा रही है। इसके साथ ही आज दिवंगत अभिनेता किशोर कुमार का जन्मदिवस भी है। जिसको देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह फैसला लिया है कि आज देशभर में किसी भी सिनेमाघर में सिर्फ 99 रूपए में मूवी दिखाई जाएगी। यह ऑफर सिर्फ आज के लिए वैलिड रहेगा। इसलिए जल्द ही इस मौके का फायदा उठाए और अपने पसंदीद अभिनेता की मूवी को दोस्तों और परिवार वालों के साथ एन्जॉय करे।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही ऑफर वैलिड
बता दें कि यह ऑफर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही वैलिड रहेगा। टिकट काउंटर पर छूट जैसी कोई भी सुविधा नही दी गई है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के चलते देशभर के करीबन 4,000 से ज्यादा सिनेमा हॉल मात्र 99 रूपए सिनेमा दिखाई जा रही है। जिसमे पीवीआर,आईनॉक्स, सिनेपोलिस सहित अन्य जगहों पर ऑफर वैलिड है। सस्ते में सिनेमा देखने का यह शानदार मौका हैं। अगर आपको या आपके परिवारजनों को भी मूवीज देखने का शौक है तो मौके का जल्द ही लाभ उठाए। इन दिनों सिनेमा घरों में द वैक्सीन वार, जवान, फुकरे 3, मिशन रानीगंज समेत कई प्रमुख फिल्में लगी हैं।
फिल्म के साथ खाने पर भी चलेगा 99 का जादू
मल्टीप्लेक्स संचालकों ने शुक्रवार अर्थात आज सिनेमा देखने को लेकर कई तरह की तैयारियां कर ली हैं। फिल्म देखने के साथ साफ्ट ड्रिंक और पापकार्न खाने का चलन है। ऐसे में संचालकों ने सिनेमा दिवस के मौके को देखते हुए बर्गर, पिज्जा, कोक समेत कई अलग-अलग ऐसे आइटम तैयार किए हैं, जिनकी कीमत 99 रुपये रखी जाएगी। इसके साथ ही छोटी मात्रा के साथ कई आइटम को मिलाकर 99 रुपये, 199 रुपये, 399 रुपये जैसे पैकेज भी तैयार किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS