जलियावाला बाग दिवस पर 13 अप्रैल को सीहोर में सद्भावना मार्च, श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल। प्रदेश के शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी परिजन, जलियावाला बाग दिवस दिवस 13 अप्रैल को सीहोर नगर में शहीद स्मरण सभा करते हुए सद्भावना मार्च निकाला जायेगा। सद्भावना मार्च मेें श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन, भोपाल ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के संदर्भ में प्रदेश के बीस शहीद स्थलों पर इस आयोजन को करने का निर्णय लिया है।
यह होंगे कार्यक्रम
संगठन के महासचिव अशोक कुमार सिंधु ने बताया कि यह निर्णय संगठन ने सीहोर में अपनी पहली शहीद स्मरण सभा 1824 में नरसिंहगढ़ रियासत के राजकुमार अमर शहीद कुंवर चैनसिंह व उनके साथ हिम्मद खां, बहादुर खां तथा 15 जनवरी 1858 को आजाद सरकार से संबंधित 354 शहीदों द्वारा दी गई शहादत को स्मरण करने की दृष्टि से लिया गया है। कार्यक्रम अनुसार शहीदों को श्रद्धांजलि, भारत निर्माण और रक्षा का संकल्प, सद्भावना मार्च, अमर शहीदों, वीरांगनाओं के प्रति उद्बोधन तथा प्रेसवार्ता आदि आयोजित होंगी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर में भिन्न जिलांे से पधारे स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का अभिनंदन किया जायेगा।
कार्यक्रम में ये रहेंगे मौजूद
समारोह में समाजवादी चिंतक, विचारक रघु ठाकुर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, गांधी भवन भोपाल के सचिव दयाराम नामदेव, मिलिन नायडू, अल्पसंख्य कांग्रेस नेता दिलीप राजपा, सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवरी सिंह तोमर, नपा अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर आदि विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS