Gopal Bhargava : केबिनेट मंत्री बोले , गुरु का है आदेश अभी और लड़ूंगा 3 विधानसभा चुनाव

Gopal Bhargava : केबिनेट मंत्री बोले , गुरु का है आदेश अभी और लड़ूंगा 3 विधानसभा चुनाव
X
मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री और रहली विधानसभा से भाजपा के विधायक गोपाल भार्गव ने तीन बार और स्वयं के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

रहली । मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर वर्तमान विधायकों ने भी अपनी दोबारा दावेदारी ठोकना शुरू कर दिया है। उसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री और रहली विधानसभा से भाजपा (bjp) के विधायक गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने तीन बार और स्वयं के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि यह मेरे गुरु का आदेश है गोपाल तुम्हें तीन और चुनाव को लड़ना है और जनता की सेवा करनी है ।चाहे कोई भी तुम्हारी कितनी भी बुराई करें और निंदा करें। लेकिन तुम्हें किसी की न बुराई करनी है ना निंदा।

मुझे तीन और चुनाव लड़ने हैं

हुआ यह की प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव(Gopal Bhargava) अपनी विधानसभा क्षेत्र रहली के पाटई गांव में सड़क के भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण दिया और कहा कि अभी मुझे तीन और चुनाव लड़ने हैं ।यह मुझे गुरु का आदेश है । गुरु ने कहा है कि गोपाल तुम्हें तीन और चुनाव लड़ने हैं और जनता की इसी तरह सेवा करनी है । चाहे कोई भी तुम्हारी कितनी भी बुराई करें। तुम्हें ना तो किसी की बुराई करनी है न ही निंदा। आलोचक तुम्हारी आलोचना करें लेकिन तुम्हें बस आगे बढ़ाना है जनता की सेवा करनी है।



पिछले कई वर्षों से यह माना जा रहा था कि इस बार प्रदेश सरकार में उनके गोपाल भार्गव की जगह उनके बेटे अभिषेक भार्गव को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। लेकिन मंत्री जी ने इन बयानों को देकर इस तमाम अटकलें पर विराम लगा दिया और साफ कर दिया है कि कम से कम इस बार तो वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे ।

Tags

Next Story