Government College Admission : पांचवें राउंड में 5 दिन में 33 हजार 49 प्रवेश, यूजी में आज अंतिम दिन

भोपाल। प्रदेश के निजी व सरकारी काॅलेजों की यूजी-पीजी की सीटों पर प्रवेश के लिए फिलहाल पांचवा राउंड चल रहा है। पांचवे राउंड में आवंटित सीटों पर शुक्रवार तक कुल 33 हजार 49 प्रवेश हुए हैं। आवंटित सीटों पर विद्यार्थी यूजी में 26 एवं पीजी में 27 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 1367 काॅलेजों की 9.90 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग कराई जा रही है। एक मुख्य और 4 सीएलसी राउंड के बाद भी काॅलेजों की करीब 40 फीसदी सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए विभाग अब पांचवा अतिरिक्त राउंड चला रहा है।
पीजी में हुए थे नए पंजीयन
इस राउंड में यूजी में कुल 20,296 नए पंजीयन हुए थे और 56,073 ने च्वाइस फिलिंग की थी, जिसमें 45,892 विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन किया गया है, जिसमें 25227 ने प्रवेश लिया है। वहीं पीजी में 9393 नए पंजीयन हुए थे और 32807 ने च्वाइस फिलिंग की थी। जिसमें 20,382 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई थी। इसमें से 7822 ने प्रवेश लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS